भारतीय टीम को 2011 वर्ल्ड कप का ताज पहनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के लिए आवेदन किया है. जी हां टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर की माने तो इस बात की पुष्टी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने की है. इसके अलावा महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए अतुल बेडाडे, डेविड जॉनसन, राकेश शर्मा, मनोज प्रभाकर, ओवैश शाह, हर्षल गिब्स, दिमित्री मास्करेनहास, डॉमिनिक थॉरनेली, गार्गी बनर्जी, विद्युत जयसिम्हा, रमेश पोवार, कोलिन सिलर और डेव वॉटमोर ने भी ओवदन किया है. खबरों की मानें तो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रहे माइक हेसन ने भी इस पड़ के लिए दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन इन सब में सबसे प्रबल दावेदार गैरी कर्स्टन ही माने जा रहे हैं.
हम आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पोवार थे. लेकिन मिताली राज के साथ हुए विवाद के बाद उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया. पोवार का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके करार को बढ़ाने में रुचि न दिखाते हुए नए कोच के लिए विज्ञापन जारी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- रमेश पोवार के समर्थन में आई स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर, कोच बनाए रखने की अपील की
बता दें कि चयन समिति पैनल के अध्यक्ष टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) हैं, जबकि अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी इसके अन्य सदस्य हैं.