मुंबई: हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ टेस्ट सीरीज (Test Series) हारने के बाद विराट कोहली ने ये फैसला लिया हैं. अब सवाल यह उठता हैं कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर अलग-अलग सुझाव आ रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सफ़ेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टेस्ट टीम का कप्तानी बनाने की बात कही है. IND vs SA 1st ODI: विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की दौड़ में रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है. रोहित को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट उपकप्तान भी बनाया गया था. लेकिन रोहित शर्मा चोटिल होकर दौरे से बाहर हो गए थे. इसके बाद केएल राहुल को नया उपकप्तान बनाया गया था और उन्होंने दूसरे टेस्ट में कप्तानी भी की थी.
गंभीर ने कहा कि मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को तीनों फॉरमेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करना चाहिए और केएल राहुल को उनका डिप्टी बनाया जाना चाहिए. तीनों फॉरमेट में एक कप्तान भारतीय टीम की शैली और दृष्टिकोण में निरंतरता सुनिश्चित करेगा, खासकर यह देखते हुए कि इस साल के अंत में एक और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.
गौतम गंभीर ने माना कि भारतीय टेस्ट टीम अच्छी स्थिती में है. गंभीर ने टेस्ट फॉरमेट में टीम इंडिया की गेंदबाजी को सराहा लेकिन सफ़ेद गेंद के प्रारूप में मध्यक्रम को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आखिरी टेस्ट और वनडे सीरीज में जो समय था उसमें विराट के कप्तानी छोड़ने के इस्तीफे ने सुर्खियां खूब बटोरी हैं. मुझे लगता है कि ये उनका व्यक्तिगत फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए.