BCCI के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली के सम्मान में होने वाले डिनर में टीम के पूर्व खिलाड़ी भी करेंगे शिरकत

बंगाल क्रिकेट संघ 25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के भावी अध्यक्ष सौरभ गांगुली के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेगा. आईएएनएस को बताया कि भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन, वी.वी.एस. लक्ष्मण, युवराज सिंह और हरभजन सिंह इस रात्रिभोज में शिरकत कर सकते हैं.

सौरभ गांगुली (Photo Credits: IANS)

बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) 25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेगा. इस संबंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ (Hyderabad Cricket Association) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन, वी.वी.एस. लक्ष्मण, युवराज सिंह और हरभजन सिंह इस रात्रिभोज में शिरकत कर सकते हैं.

सूत्र ने कहा, "अजहर, लक्ष्मण, युवराज और हरभजन के इस रात्रिभोज में शामिल होने की उम्मीद है." गांगुली का बोर्ड का अगला अध्यक्ष बनना तय है. वह 23 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में आधिकारिक रूप से इस पद को संभालेंगे. उनकी टीम के पूर्व साथी दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा है कि वह गांगुली को नए रोल में उसी तरह देखने की उम्मीद कर रहे हैं जिस तरह वह अपना खेल खेला करते थे.

यह भी पढ़ें : BCCI सुनिश्चित करे की सौरभ गांगुली एक पद से ज्यादा पर न रहें

सचिन ने यहां रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने जिस तरह से क्रिकेट खेली है, जिस तरह से उन्होंने बाहर जाकर देश की सेवा की है, उसे देखते हुए मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह इसी तरह बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए काम करेंगे, उसी जुनून और जज्बे, एकाग्रता के साथ." सचिन और गांगुली को वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल सलामी जोड़ियों में गिना जाता है.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Schedule: BCCI ने किए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान, यहां जानें विदेशी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, कुल मैचों की संख्या समेत कब होगा आगामी सीजन का आगाज

AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल

Australia vs India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'रोहित की फैमिली पूरी हो गई, अब उन्हें पर्थ टेस्ट खेलना चाहिए'

R Ashwin Stats In Test Cricket Againts Australia: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन, स्टार आलराउंडर के आकंड़ों पर एक नजर

\