नई दिल्ली: भारत (India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की उस टिप्पणी पर नाराजगी जताई हैं, जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम को दुनिया में सबसे बेतहरीन बताया था. गंभीर ने शास्त्री की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि हमें भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से इस तरह का बयान सुनने को नहीं मिलेंगे. IND vs NZ Test Series 2021: पहले टेस्ट में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मिल सकता हैं मौका, यहां पढ़ें पूरी खबर
टी20 वर्ल्ड कप के बाद पूर्व मुख्य कोच शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद महान क्रिकेटर द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया किया गया था. शास्त्री ने 1983 विश्व कप का खिताब जीतने की तुलना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर की थी.
गंभीर ने कहा कि यह बयान अगर दूसरों की ओर से आता तो ठीक होता, लेकिन यह निवर्तमान कोच की ओर से आया है, जो अच्छा नहीं है. गंभीर ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया, "यह अफसोस की बात है कि यह बयान उनकी ओर से आया है. आपने द्रविड़ से इस तरह का बयान कभी नहीं सुना होगा. द्रविड़ और अन्य लोगों के बीच यही फर्क है."