इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बात
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले ही दिनों अपने एक फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया. विराट कोहली ने पिछले हफ्ते अचानक ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. कोहली के कप्तानी छोड़ने को लेकर अलग-अगल प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. इस बीच इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने विराट कोहली के इस फैसले को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. Virat Kohli को लेकर नया खुलासा, सौरव गांगुली उनको भेजना चाहते थे कारण बताओ नोटिस

केविन पीटरसन को विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर ज्यादा हैरानी नहीं हुई. पीटरसन ने कहा कि जो लोग मॉडर्न टाइम के खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं, मुझे लगता है कि वे मूर्ख हैं क्योंकि इन बायो-बबल में खेलना बहुत मुश्किल है. बहुत कठोर होना, आलोचनात्मक होना बहुत अनुचित होगा. क्योंकि आपने विराट कोहली को नहीं देखा है. विराट कोहली को क्राउड की जरूरत है, वह प्रेरित होते हैं, वह एक एंटरटेनर हैं. बबल लाइफ में खेलना आसान नहीं होता हैं और कप्तानी की भूमिका आप पर अतिरिक्त दबाव डालती है.

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद विराट कोहली ने यह घोषणा की. कोहली की अगुआई में भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और उनकी कप्तानी में ही टीम ने आस्ट्रेलिया में यादगार श्रृंखला जीती. कोहली (33 वर्ष) ने हाल में टी20 कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में उन्हें बीसीसीआई ने वनडे कप्तानी से हटा दिया था.

साल 2014 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. अपनी कप्तानी में विराट कोहली ने लगातार चार साल से टीम इंडिया को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनाए रखा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने देश और विदेश दोनों जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 40 में टीम इंडिया को जीत मिली. विराट की कप्तानी में टीम को 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए.