बंगाल के पूर्व लेग स्पिनर सौमेंद्रनाथ कुंडु का हुआ निधन

बंगाल और रेलवे के लिए खेलने वाले पूर्व लेग स्पिनर सौमेंद्रनाथ कुंडु का गुरुवार को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे। कुंडु 1958-59 और 1968-69 के दौरान 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 127 विकेट चटकाए. इसमें 13 बार उन्होंने पांच या उससे ज्यादा बार विकेट लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

बंगाल और रेलवे के लिए खेलने वाले पूर्व लेग स्पिनर सौमेंद्रनाथ कुंडु का गुरुवार को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे। कुंडु 1958-59 और 1968-69 के दौरान 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 127 विकेट चटकाए. इसमें 13 बार उन्होंने पांच या उससे ज्यादा बार विकेट लिया है.

बंगाल क्रिकेट संघ ने 2013-14 में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा था. उन्हें यह पुरस्कार गुंडप्पा विश्वनाथ के हाथों मिला था.

यह भी पढ़ें- ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: मिशेल स्टार्क ने ग्लेन मैकग्रा का तोड़ा वर्षो पुराना रिकॉर्ड, बने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बंगाल क्रिकेट संघ के सह-सचिव अविषेक डालमिया ने कुंडु के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Share Now

\