पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बैरी जर्मन का 84 साल की उम्र में हुआ निधन
बैरी जर्मन (Photo Credits: Twitter|@CricketAus)

कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज बैरी जर्मन (Barry Jarman) का शनिवार यानि आज 84 साल की उम्र में निधन हो गया. बैरी जर्मन ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए कुल 19 टेस्ट टेस्ट मैच खेलते हुए 14.81 की औसत से 400 रन बनाए थे. बैरी जर्मन के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं. बैरी का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन रहा. वहीं बात करें उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बारे में तो उन्होंने 191 मैच खेलते हुए 22.73 की औसत से कुल 5 हजार 6 सौ 15 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बैरी के नाम पांच शतक दर्ज है.

बता दें कि साल 1968 में एशेज सीरीज (Ashes series) के दौरान बैरी जर्मन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की अगुवाई की थी. बैरी जर्मन ने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच साल 1959 में भारत के खिलाफ कानपुर में खेला था. बात करें इस मुकाबले में बैरी जर्मन के प्रदर्शन के बारे में तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. बैरी ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1969 में एडिलेड में खेला था.

यह भी पढ़ें- IPL: कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन को हिंदी सिखाते हुए नजर आए मोहम्मद शमी, देखें मजेदार वीडियो

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद बैरी जर्मन ने आईसीसी रेफरी के तौर पर 25 टेस्ट और 28 वनडे मैच में क्रिकेट जगत के लिए अपना योगदान दिया. इसके अलावा साल 2000 में बैरी ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में मैच रेफरी की भूमिका निभाई थी.