आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा- बेन स्टोक्स को रोक सकते थे मिशेल स्टार्क

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग का मानना है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लीड्स में हुए पिछले टेस्ट मैच में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रोक सकते थे. स्टोक्स के नाबार 135 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच में एक रन से जीत दर्ज की. चौथा टेस्ट मैच चार सितंबर से शुरू होगा. सीरीज फिलहाल, 1-1 से बराबर चल रही है.

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग (Photo Credits : IANS)

मैनचेस्टर : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) लीड्स में हुए पिछले टेस्ट मैच में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को रोक सकते थे. स्टोक्स के नाबार 135 रनों की बदौलत इंग्लैंड (England) ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच में एक रन से जीत दर्ज की.

पिछले मैच में एक समय इंग्लैंड का स्कोर 286/9 था और उसे मैच जीतने के लिए 73 रनों की दरकार थी. ऐसे समय में स्टोक्स ने जैक लीच के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए मेजबान टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें : BCCI को मेल भेज भारतीय क्रिकेटरों को दी थी जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र ATS ने असम से किया गिरफ्तार

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने पॉटिग के हवाले से बताया, "मैं यह मानूंगा जैसे-जैसे मैच हमारे हाथों से बाहर जा रहा था, मुझे विश्व कप में ओवल मैदान पर स्टार्क द्वारा डाली गई उस शानदार यॉर्कर की याद आ रही थी जिसने स्टोक्स की विकेट उखाड़ फेंकी थी."

पॉटिग ने कहा, "मैं नहीं सामझता कि जैक लीच जैसा खिलाड़ी मिशेल स्टार्क की 150 किलोमीटर प्रति घंटा से रिवर्स स्विंग होती गेंद का सामना कर पाता." जोस हेजलवुड, पैट कमिंस और जेम्स पैटिन्सन ने बहुत प्रयास किए, लेकिन उन्हें आखिरी विकेट नहीं मिला.

पॉटिंग ने कहा, "कमिंस टीम से बाहर नहीं जाएंगे. अगर वे कोई बदलाव करना चाहेंगे तो मेरे मुताबिम पैटिन्सन को फिर से आराम दिया जाएगा. दूसरी पारी में दूसरी नई गेंद से उनके स्पेल को छोड़ दें तो उन्होंने पूरे मैच में दमदार गेंदबाजी की."

उन्होंने कहा, "जैसे-जैस मैच आगे बढ़ा पैटिन्सन बेहतर होते गए, उनके पास लय थी और मै समझता हूं कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वे देखेंगे कि स्टार्क डर्बी में कैसा खेलते हैं. अगर वह वहां अच्छी गेंदबाजी नहीं करते तो मैं नहीं समझता कि टीम में कोई बदलाव होगा." चौथा टेस्ट मैच चार सितंबर से शुरू होगा. सीरीज फिलहाल, 1-1 से बराबर चल रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

\