मुश्किल परिस्थितियों में इन भारतीय बल्लेबाजों का चमका बल्ला, रोहित-सचिन समेत ये खिलाड़ी बने 'मुकद्दर के सिकंदर'
रोहित शर्मा ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जोरदार प्रदर्शन किया और कठिन परिस्थितियों में घर पर सबसे शानदार शतक बनाया. उन्होंने पहली पारी में 161 रन की पारी खेली जो उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक था.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेन्नई (Chennai) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और कठिन परिस्थितियों में घर पर सबसे शानदार शतक बनाया. उन्होंने प 161 रन की पारी खेली जो उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक था तो वहीं ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका पहला शतक था. उनकी पारी के दम पर ही भारतीय टीम पहले दिन 300 रन बनाने में सफल रही. जिसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों को अंग्रेज बल्लेबाजों पर हावी होने का मौका मिल सका. रोहित की पारी ने भारतीय टीम के जीत की नीव रखी.
आइये जानते है, भारत में भारतीय बल्लेबाज के मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन.
रोहित शर्मा - 161 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021:
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ रहा था. रोहित शर्मा ने 231 गेंद पर 161 रन बनाकर एक शानदार प्रदर्शन किया. उनकी पारी में 18 चौके और 2 छक्के शामिल थे. कुल मिलाकर रोहित की पारी के चलते भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर - 136 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 1999:
271 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने पहले छह ओवरों में ही अपने सलामी बल्लेबाजों को सिर्फ 6 रन पर ही खो दिया था. जिसके बाद राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने पारी को स्थिर किया और तीसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक मेजबान टीम को खेल के करीब 40 रन पर ले गए.
चौथे दिन द्रविड़ जल्दी आउट हो गए मगर सचिन ने मोर्चा संभाले रखा. उनकी पीठ में दर्द था फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. मोंगिया के साथ छठे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. उन्होंने शानदार 136 रनों की पारी खेली. मगर टारगेट से 17 रन पहले वे सक़लैन मुश्ताक को बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे. उनके आउट होने के बाद निछले क्रम के बल्लेबाज भी जल्द ही चलते बने और भारत 12 रन से टेस्ट हार गया.
गुंडप्पा विश्वनाथ - 124 बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई, 1979:
1979 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में गुंडप्पा विश्वनाथ ने शानदार 124 रनों की पारी खेली. विश्वनाथ ने 346 मिनट तक बल्लेबाजी की और 17 चौकों जड़े. भारत को पहली पारी में 43 एक्स्ट्रा मिले थे. विश्वनाथ के शतक से भारत को पहली पारी में बढ़त हासिल करने में मदद मिली और उन्होंने तीन विकेट से टेस्ट जीत लिया.
सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण - 55 और 69 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2004 :
2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. यह टेस्ट मैच बेहद रोमांचक हुआ था. भारत पहले ही सीरीज हारकर गौरव के लिए खेल रहा था. टॉस जीतकर कप्तान द्रविड़ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया मगर पूरी टीम 104 रनों पर सिमट गयी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 203रन बनाए . पहली पारी के आधार पर उन्हें 99 रनों की बढ़त मिल गई.
वहीं दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने जवाबी हमला किया. लक्ष्मण ने 127 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से शानदार 69 रन बनाए, जबकि तेंदुलकर ने 83 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को107 रनों का लक्ष्य मिला.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 93 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने मैच 13 रनों से जीत लिया.