Cook Islands vs Fiji ICC Men's T20 World Cup Sub Regional East Asia-Pacific Qualifier A Scorecard: फिजी ने कुक आइलैंड्स को 104 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम
20 अगस्त(मंगलवार) को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर ए में फिजी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Fiji National Cricket Team) ने कुक आइलैंड्स राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Cook Islands National Cricket Team) को 104 रन से हरा दिया है.
Fiji National Cricket Team vs Cook Islands National Cricket Team Scorecard: 20 अगस्त(मंगलवार) को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर ए(ICC Men's T20 World Cup Sub Regional East Asia-Pacific Qualifier A) में फिजी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने कुक आइलैंड्स राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 104 रन से हरा दिया है. मैच अपिया के फलेटा ओवल नं 2 में भारतीय समयनुसार रात 02:00 AM से खेला गया था, इस शानदार जीत के साथ, फिजी ने अपने अभियान को मजबूती प्रदान की है और कुक आइलैंड्स को एक महत्वपूर्ण हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमें अब अगले मैचों के लिए रणनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि फिजी की टीम इस जीत से प्रेरित होकर अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का प्रयास करेगी. यह भी पढ़ें: समोआ ने वानुअतु को 10 रन से हराया, डेरियस विसेर ने तूफानी बल्लेबाजी से तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
कुक आइलैंड्स के कप्तान मारा एवेन्यू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, फिजी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसमें एपेटे सोकोवागोन(62), पेनी दकैनिवानुआ(300 की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बनाने में कामयाब रही है. वही कुक आइलैंड्स के लिए जेरेड टुट्टी 2, ऑस्कर टेलर 3 विकेट झटक कर मैच को कुछ हद तक संभाले रखा लेकिन इसका कुछ खास फर्क नहीं पड़ा.
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुक आइलैंड्स की बल्लेबाजी धड़ाम से बिखर गई, उनके लिए एंड्रयू सैमुअल्स सर्वाधिक 11 रन की पारी खेल पाए बाकि बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए. क्योकि फिजी के गेंदबाज जोएली मोआला 2,सुनिया यालिमाईवई 2 और पेनी दकैनिवानुआ 3 विकेट लेकर कमर तोड़ दी. जिसके वजह से वे संभाल नहीं पाए और मुकाबला 104 रनों की बड़ी अंतर से मुकाबला हार गए है.