देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के नाम पर आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (Feroz Shah Kotla Stadium) का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) कर दिया गया. इसके साथ ही स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय टीम के मौजूदा स्टार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर भी किया गया. बता दें कि मैदान का नाम फिरोजशाह कोटला ही रहेगा. नए नामकरण समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी शामिल हुए.
इस दौरान क्रिकेट जगत से कप्तान विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, खलील अहमद, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा सहित कई खिलाड़ी कार्यक्रम में मौजूद हुए. यह भी पढ़ें- DDCA का ऐलान, अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
Delhi: Indian Cricket Team players arrive for a ceremony, wherein Feroz Shah Kotla Stadium will be renamed as Arun Jaitley Stadium, and a pavilion stand at the stadium will be renamed after Virat Kohli. pic.twitter.com/Pdm0aYGonb
— ANI (@ANI) September 12, 2019
बता दें कि देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली 24 अगस्त 2019 को लंबे अवधि की बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष रह चुके थे.