मेलबर्न: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे विराट कोहली से टकराने से बचे और उसके सामने चुप रहें. डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरूआत में खेली गई श्रृंखला में कोहली का सामना चुपचाप किया था.
उन्होंने कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टकराव पसंद है. विराट कोहली भी उनमें से एक है.’’ दक्षिण अफ्रीका ने उस श्रृंखला में भारत को 2 . 1 से हराया था लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट में 47 . 66 की औसत से 286 रन बनाये थे. यह भी पढ़ें- 2020 T20 World Cup के बाद ये बड़ा खिलाड़ी खेल को कह सकता है अलविदा, फैन्स मायूस
डु प्लेसिस ने कहा ,‘‘ हर टीम में ऐसे एक दो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम उनके खिलाफ खेलने से पहले बात करते हैं. हमारी रणनीति उनके सामने खामोश रहने की ही होती है.’’