ENG(W) vs IND(W) 1st ODI live streaming: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
टेस्ट सीरीज के सफल समापन के बाद भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार यानी आज से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. भारतीय महिला टीम ने हाल के दिनों में इंग्लैंड की महिला टीम को वनडे सीरीज में कड़ी चुनौती दी है.
लंदन, 27 जून: टेस्ट सीरीज के सफल समापन के बाद भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार यानी आज से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. भारतीय महिला टीम ने हाल के दिनों में इंग्लैंड की महिला टीम को वनडे सीरीज में कड़ी चुनौती दी है. साल 2010 से 2019 के बीच दोनों टीमों के बीच 22 मैच खेले गए, जिसमें से टीम इंडिया को 10 मुकाबलों में जीत एवं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
देश के लिए आज के मुकाबले से शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अपने वनडे करियर का आगाज करेंगी. वर्मा ने भारतीय टीम के लिए अबतक टेस्ट क्रिकेट और T20I मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वह वनडे प्रारूप में भी अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगी.
यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने 2022 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला वनडे मैच किस समय पर शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेला जानें वाला पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 शुरू होगा, वहीं दोनों टीमों की कप्तान टॉस के लिए मैदान में आधे घंटे पहले यानी 3 बजे आएंगी.
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच मैच कहां होगा?
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच मैच 27 जून यानी आज ब्रिस्टल (Bristol) के काउंटी ग्राउंड (County Ground) में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच वनडे मैच का लाइव प्रसारण Sony TEN 1 & SONY TEN 1 HD नेटवर्क पर होगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर देखने को मिलेगी.
पहले वनडे मुकाबले के लिए दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया और इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर).
यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद यह कमाल करने वाले बनीं दूसरी खिलाड़ी
इंग्लैंड महिला टीम: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट स्किवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सारा ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन और एमिली अर्लोट.