
England Women's National Cricket Team vs West Indies Women's National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला 07 जून(शनिवार) को टॉन्टन(Taunton) के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड(The Cooper Associates County Ground) में खेला जा रहा हैं. तीसरे वनडे में इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. वहीँ, वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं. इंग्लैंड वुमेन पहले ही इस दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीनों टी20 मैच जीतकर क्लीन स्वीप कर चुकी है. अब वनडे सीरीज़ में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी इंग्लिश टीम तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर पूरे दौरे को एकतरफा अंदाज में समाप्त करना चाहेगी. यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी इंग्लैंड महिला टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इंग्लैंड महिला टीम ने जीता टॉस
Last ODI XI for the series 🙌
Winning the toss and bowling first 🏏 pic.twitter.com/9NVfRV4JXy
— England Cricket (@englandcricket) June 7, 2025
यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
इंग्लैंड महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: एमी जोन्स (विकेट कीपर), नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम्मा लैम्ब, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, एम अर्लट, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फिलर, सारा ग्लेन
वेस्टइंडीज महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: रीलेना ग्रिमोंड, कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर/कप्तान), स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, आलिया अल्लेने, जैनिलिया ग्लासगो, जहज़ारा क्लैक्सटन, करिश्मा रामहरैक, अश्मिनी मुनिसर
इंग्लैंड ने पहले दो वनडे मुकाबलों में वेस्टइंडीज को 100 से अधिक रनों के अंतर से हराया है, जिससे टीम का आत्मविश्वास चरम पर है. कप्तान हीदर नाइट की अगुवाई में इंग्लिश खिलाड़ियों ने हर विभाग में अपना दबदबा दिखाया है.