South Africa Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 4 दिसंबर(बुधवार) को किम्बर्ले (Kimberley) के डायमंड ओवल स्टेडियम (Diamond Oval Stadium) में खेला जाएगा. पहले वनडे में इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की फैसला की हैं. जिसके वजह दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करेगी, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 42 वनडे मुकाबला खेला गया है. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 33 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, महज नौ मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी हैं. यह भी पढ़ें: पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में बढ़त लेने के लिए उतरेगी इंग्लैंड, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
इंग्लैंड महिला टीम ने जीता टॉस
England win the toss & are batting against South Africa in the 1st ODI in Kimberley.
Maia Bouchier tweaked her neck during the warm-up so misses out.
Sophia Dunkley opens with @Tammy_Beaumont
Commentary NOW on 5 Sports Extra & @BBCSounds. #bbccricket #SAvENG pic.twitter.com/mqpn3DHdl0
— Test Match Special (@bbctms) December 4, 2024
यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट-हॉज, एमी जोन्स (डब्ल्यू), एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल
We win the toss and will be batting first at the Diamond Oval 💎#SAvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/NmFRh68pBC
— England Cricket (@englandcricket) December 4, 2024
दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, अयांदा ह्लुबी
TOSS🪙
The 1st of 3 IWC ODI’s is about to begin!😁🏏
🏴England have won the toss and have elected to bat first in Kimberley.
Here is our Starting XI⬇️#AlwaysRising #WozaNawe #BePartOfIt #SAvENG pic.twitter.com/76SJJkJlUZ
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) December 4, 2024