Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd Test 2024 Live Streaming: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। जो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. हालांकि अब वह हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं. यह भी पढें: Pakistan vs England 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हारकर सीरीज पर कब्जा जामने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इसके अलावा डरहम के तेज गेंदबाज मैट पॉट्स को अगस्त के अंत में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद पहली बार प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. जबकि तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को आराम दिया गया है.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
⬅️ Gus Atkinson
⬅️ Chris Woakes
➡️ Matt Potts
➡️ Ben Stokes
Full focus on securing the series win 👊 pic.twitter.com/wUU8gD6q4g
— England Cricket (@englandcricket) October 14, 2024
बता दें की पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की. इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पहली 149 ओवर में 556 रनों पर सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 150 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 823 रन बनाकर घोषित कर दी और 267 रन की बढ़त भी हासिल की. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 317 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में दूसरी पारी में मेजबान टीम 220 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर