Pakistan vs England 1st Test Day 5: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से करारी शिकस्त दी, जिससे पाकिस्तान की घरेलू हार का सिलसिला जारी रहा. इंग्लैंड की आक्रामक ‘बैजबॉल’ रणनीति ने एक बार फिर से पाकिस्तान टीम की कमजोरियों को उजागर कर दिया. मुल्तान टेस्ट के आखिरी दिन जैक लीच (Jack Leach) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के आखिरी तीन विकेट झटके और मैच को इंग्लैंड के पक्ष में खत्म कर दिया.
मुल्तान टेस्ट: पाकिस्तान की बड़ी हार
पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 220 रन बनाए लेकिन इससे इंग्लैंड की पहली पारी के बड़े स्कोर का सामना करने में वे असफल रहे. चौथे दिन पाकिस्तान ने 152/6 के स्कोर पर खेल समाप्त किया, लेकिन पांचवें दिन आमिर जमाल और आघा सलमान क्रीज पर होने के बावजूद टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही.
𝐀 𝐬𝐭𝐮𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐮𝐫𝐧𝐚𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐢𝐧 𝐌𝐮𝐥𝐭𝐚𝐧! 🤯
Despite posting a mammoth total of 556 in the first innings, Pakistan faced defeat by an innings and 47 runs against England 👀🏏
Jack Leach was the star performer for England in the second innings, taking four… pic.twitter.com/IzgqCCE2Z3
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 11, 2024
अबरार अहमद, जो पिछले मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए चर्चित थे, तेज बुखार की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिससे पाकिस्तान की उम्मीदें और ध्वस्त हो गईं.
जैक लीच की घातक गेंदबाजी
जैक लीच ने आखिरी दिन की शुरुआत में ही पाकिस्तान के तीन अहम विकेट चटकाए. उन्होंने जमाल, सलमान, और बाकी खिलाड़ियों को आउट कर मैच को इंग्लैंड के पक्ष में कर दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की पूरी पारी धराशाई हो गई और इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.
IT'S OVER!! 😱😱
Jack Leach gets the job done for England on the 5th morning. This is a historic victory!!
For the 1st time ever, a team has lost a Test match by an innings after posting over 500 in the 1st innings. pic.twitter.com/QOra9IcDqX
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 11, 2024
पाकिस्तान की गिरती हुई घरेलू टेस्ट परफॉर्मेंस
पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर लगातार हार चिंता का विषय बन चुकी है. 2022 के बाद से पाकिस्तान ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद पाकिस्तान को अब अपने खेल में बड़े सुधार की जरूरत है.
अगले मैच की तैयारी
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से शुरू होगा. इंग्लैंड अपने आक्रामक खेल से पाकिस्तान को और दबाव में लाने की कोशिश करेगा, वहीं पाकिस्तान को अपनी कमजोरियों पर काम करके अगले मैच में वापसी करनी होगी.