England Announce Squad for 1st Test vs India: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम किया ऐलान, इन धुरंधरों की हुई वापसी; देखें पूरा स्क्वॉड
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. इस बीच पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली 14 सदस्यीय इस टीम में जेमी ओवरटन को मौका मिला है. वहीं, गस एटकिंसन चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं. बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाना है.

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम ​​कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स.