मुंबई: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup) के सुपर12 राउंड का 27वां मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों की शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी. दोनों टीमों का मौजूदा राउंड में यह आखिरी मैच है. इंग्लैंड ने पहले ही सेमीफाइल में अपनी जगह बना ली है. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के लिए ये करो या मरो का मुकाबला हैं. ICC T20 World Cup 2021: जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में युजवेंद्र चहल को छोड़ा पीछे
दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों में छह अंक के साथ ग्रुप ए के अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. अफ्रीका को अंतिम चार में पहुंचने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. इंग्लैंड की टीम ने अब तब अपने चारों मुकाबले जीते हैं. बता दें कि ग्रुप ए से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर है.
दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले मैच में ऑस्टेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ को छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड अपने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव कर सकती हैं. तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के चोटिल होने के मार्क वुड की टीम में वापसी हो सकती है.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले नेट रन रेट बेहतर करने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा. अगर वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा दी तो दक्षिण अफ्रीका सेमी फाइनल में पहुंच जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स/मार्क वुड, आदिल राशिद.