Eng vs Pak: इस दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम की बताई सबसे बड़ी कमजोरी, कहा- इस पर ध्यान देना पड़ेगा

बता दें कि पाकिस्तान को दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा. टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही. कोई भी दिग्गज बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका. इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे सबने घुटने टेक दिए. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं.

पाकिस्तान टीम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रहे वनडे (ODI) मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया हैं. ऐसे में पाकिस्तान पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बताई है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद शाहिद अफरीदी ने ये प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी. Eng vs Pak 2nd ODI: दूसरे वनडे में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने किया वनडे सीरीज पर कब्जा

बता दें कि पाकिस्तान को दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा. टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही. कोई भी दिग्गज बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका. इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे सबने घुटने टेक दिए. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं.

शाहिद अफरीदी ने बताया कि पाकिस्तान टीम को अटैकिंग क्रिकेट खेलना चाहिए और तभी वो दुनिया की दिग्गज टीमों को हरा सकते हैं. अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मॉर्डन डे क्रिकेट में आप अटैक करके ही जीत सकते हैं. इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट गंवाने के बावजूद भी अटैक करना नहीं छोड़ा. टीम मैनेजमेंट को इस चीज को गंभीरता से लेना चाहिए. अगर इसी एप्रोच के साथ टीम खेलती रही तो उन्हें बेहतरीन टीमों को हराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

पाकिस्तान की टीम पहले वनडे में जहां 141 रनों पर सिमट गई थी तो दूसरे मुकाबले में भी टीम 200 रन नहीं बना पाई.  बारिश के कारण मैच 47 ओवरों का कर दिया गया. पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 45.2 ओवर में 247 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 41 ओवर में 195 रन बनाकर सिमट गई और 52 रनों से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज भी गवां दी.

Share Now

\