ENG vs PAK: मैच के दौरान क्रिकेट फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसे किया प्रपोज, यहां देखें वीडियो

बता दें कि उस आदमी ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 20,000 लोगों के सामने उसने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था. मैच के नौवें ओवर में स्क्रीन पर ये दिखाया गया. शख्स ने एक अंगूठी के साथ लड़की को प्रपोज किया. ये देख लड़की भावुक हो गई और उसने रोते हुए लड़के को हां कह दिया. ईसीबी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

क्रिकेट फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मंगलवार को मैनचेस्टर (Manchester) में इंग्लैंड (England) ने तीन मैच की सीरीज के आखिरी टी20 (T20) में पाकिस्तान (Pakistan) को तीन विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस आखिरी टी20 मुकाबले में फैंस को बिग स्क्रीन पर एक खूबसूरत चीज देखने को मिली. एक आदमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को मैच के दौरान प्रपोज किया और उसकी गर्लफ्रेंड ने हां कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जमकर वायरल हो रहा है.  ENG vs PAK 3rd ODI: इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने इमाम उल हक को खतरनाक फिरकी में फंसाकर मचाई सनसनी, यहां देखें वीडियो

बता दें कि उस आदमी ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 20,000 लोगों के सामने उसने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था. मैच के नौवें ओवर में स्क्रीन पर ये दिखाया गया. शख्स ने एक अंगूठी के साथ लड़की को प्रपोज किया. ये देख लड़की भावुक हो गई और उसने रोते हुए लड़के को हां कह दिया. ईसीबी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर आधे घंटे में 70 हजार से ज्यादा व्यू आए.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए. रिजवान ने पांच चौकों और तीन छक्कों के सहारे नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के जवाब में जेसन रॉय ने मैच विनिंग पारी खेली. जेसन ने 36 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली और 19.4 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता. इंग्लैंड के आदिल राशिद (4/35) की बेहतरीन गेंदबाजी की. वनडे सीरीज में पाकिस्तान 0-3 से हारी थी और टी20 में भी उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

Share Now

\