ENG vs PAK 3rd Test Match Day 1: जैक क्रॉले का नाबाद शतक, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 332/4

जैक क्रॉले (नाबाद 171) के करियर के पहले शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां द एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 332 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.

जोश बटलर और जैक क्रॉले (Photo Credits: ICC)

जैक क्रॉले (नाबाद 171) के करियर के पहले शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां द एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 332 रन का मजबूत स्कोर बना लिया. इंग्लैंड ने चायकाल के बाद चार विकेट पर 184 रन से आगे खेलना शुरू किया. क्रॉले ने 97 और बटलर ने अपनी पारी को 24 रन से आगे बढ़ाया. इस दौरान क्रॉले ने अपने करियर का पहला शतक जमाया. वहीं, बटलर ने भी संभलकर खेलते हुए क्रॉले का अच्छा साथ निभाया और अपने करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया.

स्टंप्स के समय क्रॉले 269 गेंदों पर 19 चौके लगा चुके हैं. उनके करियर का यह पहला शतक है. क्रॉले के साथ जोस बटलर 148 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 205 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है. पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने अब तक दो और शाहीन शाह अफरीदी तथा नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिया है.

यह भी पढ़ें- ENG vs PAK 1st Test 2020: क्रिस वोक्स और जोस बटलर की शानदार अर्धशतकीय पारी, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. टीम की शुरूआत खराब रही और रोरी बर्न्‍स केवल छह बनाकर आउट हुए. उनका विकेट टीम के 12 के स्कोर पर गिरा. उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया. मेजबान इंग्लैंड को दूसरा झटका 73 के स्कोर पर डाम सिब्ले के रूप में लगा. सिब्ले ने 47 गेंदों पर एक चौके की मदद से 22 रन बनाए. सिब्ले के आउट होने के बाद कप्तान जोए रूट भी टीम के 114 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए. दूसरे सत्र में कप्तान रूट ज्यादा देर तक टिक नहीं सके.

नसीम शाह की एक बेहतरीन आउटस्विंगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उनका शानदार कैच पकड़ा. कप्तान ने 51 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए. ओली पोप सिर्फ तीन रन ही बना सके और यासिर शाह की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद बटलर ने क्रॉले का साथ निभाया और पहले दिन की खेल समाप्ति तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.

Share Now

\