मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए पहले वनडे (ODI) मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम से पाकिस्तान की टीम को एकतरफा हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद पाकिस्तान को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है. पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बुरी तरह भड़क गए हैं. अख्तर ने तो यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान में अब लोगों को क्रिकेट देखना बंद कर देना चाहिए. Shoaib Akhtar ने बयां की दर्द, कहा- Jasprit Bumrah ने उस कला में महारथ हासिल कर ली है जो कभी हम पाकिस्तानियों के पास थी
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 35.2 ओवर में ही 141 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट खो दिये थे. इसके बाद इंग्लैंड ने महज 21.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट फिल साल्ट (07) के रूप में गंवाया जिन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया.
अख्तर ने कहा कि विकेट कुछ खास नहीं था, साकिब महमदू ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. पाकिस्तान की टीम में पहले जैसा टेलैंट और खिलाड़ी नहीं रहे. बाबर आजम अच्छा खिलाड़ी लेकिन जल्द ही उसे फिनिशर की भूमिका निभानी होगी. पाकिस्तानी टीम में कोई ऐसा प्लेयर नहीं जिसे आप पैसे देकर देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि लोग अब पाकिस्तान का मैच देखना बंद कर रहे हैं. शोएब अख्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की गलत नीति के कारण टीम का ऐसा हाल हो गया है.
इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन, जो रूट, जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया हैं. टीम में 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया. बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 10 जुलाई को लार्ड्स में खेला जाएगा.