ENG vs IND Test Series: यहां पढ़ें इंग्लैंड में Rishabh Pant के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद सोशल मीडिया पर कैसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
ऋषभ पंत (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

लंदन, 15 जुलाई: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के चपेट में आ गए हैं. पंत के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब वह भारतीय टीम के साथ डरहम (Durham) नहीं जा पाएंगे.

बता दें कि पंत हाल ही में अपने साथियों के साथ यूरो 2020 का मैच देखने गए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद उनके चाहने वाले भी परेशान हैं और जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ यूजर्स उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि उन्होंने इंग्लैंड में सेफ्टी प्रोटोकॉल्स पर ध्यान नहीं दिया.

ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद ट्विटर पर ऐसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं:

'ऋद्धिमान साहा के लिए बन रहा मौका?'

'लापरवाही करोगे तो यही होगा'

पंत के साथ-साथ रवि शास्‍त्री भी घेरे में

'फुटबॉल देखने जाने क्‍यों दिया गया?'

फैंस कर रहे हैं जल्‍द ठीक होने की दुआ

बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त के बीच नॉटिंघम, दूसरा 12 से 16 अगस्त के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान, तीसरा 25 से 29 अगस्त के बीच लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. इसके अलावा इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी टेस्ट 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा.