ENG vs IND Test Series 2021: अगर इंग्लैंड में चला Ravichandran Ashwin का जादू तो कई दिग्गजों के टूटेंगे रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड में हैं. अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर जादू चलता है तो वह एक दो नहीं बल्कि तीन दिग्गज खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे.
लंदन, 1 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड में हैं. अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर जादू चलता है तो वह एक दो नहीं बल्कि तीन दिग्गज खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. अश्विन के नाम फिलहाल देश के लिए 79 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 148 पारियों में 24.6 की एवरेज से 413 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने इस दौरान 19 बार चार और 30 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अगर आठ विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम, भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर शॉन पोलॉक को पीछे छोड़ देंगे.
वसीम अकरम (Wasim Akram):
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर वसीम अकरम ने रेड बॉल क्रिकेट में 104 मैच खेलते हुए 181 पारियों में 23.6 की एवरेज से 414 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 20 बार चार और 25 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. अकरम का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 119 रन खर्च कर सात विकेट है.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):
भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेलते हुए 190 पारियों में 32.5 की एवरेज से 417 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 16 बार चार और 25 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 84 रन खर्च कर आठ विकेट है.
शॉन पोलॉक (Shaun Pollock):
पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पोलॉक ने अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 108 मैच खेलते हुए 202 पारियों में 23.1 की एवरेज से 421 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 23 बार चार और 16 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. पोलॉक का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 87 रन खर्च कर सात विकेट है.
इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए 108 मैच खेलते हुए 156 पारियों में 32.3 की एवरेज से 3781 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के दौरान उनके नाम दो शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. बल्लेबाजी के दौरान उनका टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 111 रन है.
बता दें इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत इस माह चार अगस्त से हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा.