ENG vs IND 5th Test 2021: ECB और BCCI के बीच मुलाकात, पांचवें टेस्ट को लेकर संशय
बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

लंदन, 9 सितम्बर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) एक सहायक स्टाफ के कथित रूप से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को लेकर बैठक कर रहे हैं. बीसीसीआई के सूत्र ने आईएएनएस से कहा, ईसीबी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच बैठक हो रही है.

इससे पहले, भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट और द ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला जीता था जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा मैच अपने नाम किया था.