लंदन, 5 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेला जा रहा है. ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. मैच शुरू होने से पूर्व भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई. दरअसल टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा एहतियात के तौर पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun), फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर (Ramakrishnan Sridhar) और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल (Nitinbhai Patel) को भी आइसोलेट किया गया है. शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो इस प्रकार हैं-
शिक्षक दिवस के दिन सभी शिक्षक को कोरोना की छुट्टी:
Teachers day ke din sabhi teacher ko corona ki taraf se chhutti🤷🏻♀️
— Kajal (@IamKajalM) September 5, 2021
मतलब कुछ भी:
Shastri Daru lene gya tha
— Rohitian 4EVER (@Rohitian_4Ever) September 5, 2021
कौन घुमने गया अब?
Kon ghumne gya ab??
— Jethalal (@Jethiya_lal) September 5, 2021
आज मैच तो होगा ना?
Aaj match to hoga na ?
— Mr.culer (@shroudbiki) September 5, 2021
आशा है जल्द स्वस्थ होंगे:
Hope they will be healthy soon, wishing a speedy recovery.
— Arjun (@LifeIsAnElation) September 5, 2021
बात करें चौथे टेस्ट मुकाबले के बारे में तो भारतीय टीम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जानें तक 100 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 63 गेंद में पांच चौके की मदद से 36 और रविंद्र जडेजा 55 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने मेजबान टीम के उपर दूसरी पारी में अबतक 192 रनों की बढ़त हासिल की है.
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (127), केएल राहुल (46) और चेतेश्वर पुजारा (61) हैं. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में अबतक ओली रॉबिन्सन ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक सफलता प्राप्त की है.