ENG vs AUS, CWC 2019: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में आज लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान टीम इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.
ENG vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में आज लंदन (London) के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) का सामना ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.
बता दें कि आज के मैच में इंग्लैंड के लिए इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि अंकतालिका में 8 अंकों के साथ वो अभी चौथे पायदान पर हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीधे तौर पर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से बस एक जीत दूर है और इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतकर वो अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
संभावित टीमें इस प्रकार है:
इंग्लैंड: जेम्स विंस, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क.