ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: हार के बाद एरोन फिंच ने कहा- बीते 6 महीनों में हमने काफी कुछ साबित किया है

मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई. मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को उसे आठ विकेटों से मात दी. इसी के साथ आस्ट्रेलिया का छठी बार विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.

आरोन फिंच (Photo Credit: PTI)

ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई. मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को उसे आठ विकेटों से मात दी. इसी के साथ आस्ट्रेलिया का छठी बार विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. अगर एक साल पीछे जाया जाए तो आस्ट्रेलिया बेहद कमजोर टीम मानी जा रही थी. बॉल टेम्पिरिंग विवाद में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के प्रतिबंधित होने के बाद से आस्ट्रेलिया बिखर गई थी. उसे देखते हुए बीते छह महीनों में आस्ट्रेलिया ने जो सुधार किया और विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची, उसने सभी को आस्ट्रेलिया के जुझारूपन के बारे में बताया. टीम के कप्तान भी यही मानते हैं.

फिंच ने सेमीफाइनल के बाद कहा, "इस विश्व कप से हमें काफी कुछ सीखने को मिला खासकर पिछले साल को देखते हुए जब हम यहां आए थे. आप हमेशा जीतना चाहते हो लेकिन इस टीम ने हमें यहां तक पहुंचाने के लिए जो किया उस पर मुझे गर्व है. बीते तकरीबन छह महीनों में हमने अपने आप को साबित किया है, लेकिन यह हार फिर भी चुभती है." फिंच ने साथ ही इंग्लैंड की तारीफ की और कहा कि मेजबान टीम ने उन्हें एकतरफा तरीके से हराया.

यह भी पढ़ें- ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: मिशेल स्टार्क ने ग्लेन मैकग्रा का तोड़ा वर्षो पुराना रिकॉर्ड, बने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

फिंच ने कहा, "हम आज एकतरफा हार के शिकार हुए. उन्होंने जिस तरह गेंद से शुरुआत कर लय हासिल की उसने मैच पर बड़ा प्रभाव डाला. वहां से हमारे लिए वापसी करना मुश्किल था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और सही जगह पर गेंद फेंकी."

Share Now

संबंधित खबरें

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Live Streaming: आज इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए 5वां मुकाबले लुफ्त

Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats, Legends League Cricket 2024 3rd Match Scorecard: गुजरात ग्रेट्स ने तोयम हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त, मोर्ने वान विक ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\