Bakrid Mubarak 2020: रोहित शर्मा, बाबर आजम, कुमार संगकारा समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी ईद की बधाई
आज (1 अगस्त 2020) लगभग पूरी दुनिया में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में सुबह की नमाज अदा करने के बाद पैगंबर हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में बकरों की बलि देते हैं.
नई दिल्ली: आज (1 अगस्त 2020) लगभग पूरी दुनिया में ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोग मस्जिदों में सुबह की नमाज अदा करने के बाद पैगंबर हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में बकरों की बलि देते हैं. कुर्बानी के बाद गोश्त को तीन भागों में बांटा जाता है, जिसका पहला हिस्सा परिवार के लिए, दूसरा हिस्सा दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीबों-जरूरतमंदों के लिए रखा जाता है. इस दिन बकरों की कुर्बानी दी जाती है, इसलिए इसे कुर्बानी का पर्व (Qurbani Eid) भी कहा जाता है. बकरीद के इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों समेत दुनिया भर के क्रिकेटर ने ईद की बधाई दी है. जो इस प्रकार हैं-
रोहित शर्मा:
भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बकरीद की बधाई देते हुए लिखा, 'ईद मुबारक, जो लोग भी इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं, उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
इरफान पठान:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने बड़े भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी है. पठान ने इस शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम लोग इस ईद पर अपने अंहकार का त्याग करें. पठान परिवार की तरफ से सबको ईद की मुबारकबाद.'
कुमार संगकारा:
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ईद मुबारक टू आल.'
बाबर आजम:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने भी पाकिस्तानी टीम के साथ तस्वीर शेयर कर सबको ईद की बधाई दी है.
शोएब अख्तर:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ईद के शुभअवसर पर कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. सुनिश्चित करें की हम लोग ज्यादा कोरोना ना फैलाएं.
रसेल अर्नोल्ड:
सुरेश रैना:
युवराज सिंह:
बता दें कि रमजान ईद के बाद बकरीद यानि ईद-उल-अजहा मुस्लिमों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इस मुबारक मौके पर लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक कहते हैं. बकरीद के इस खास अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है.