टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को बिना किसी शर्त के मान लिया है. बता दें कि कार्तिक कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के प्रमोशनल इवेंट में बिना बीसीसीआई को सूचित किए शामिल हो गए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई को जवाब देते हुए कहा कि, 'वो कोच ब्रेंडन मैकुलम के अनुरोध पर पोर्ट ऑफ स्पेन गए और उन्हीं के अनुरोध पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की जर्सी पहनकर मैच देखा. यह भी पढ़ें- सीपीएल प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को भेजा कारण बताओ नोटिस
Dinesh Karthik responds to BCCI's show-cause notice to him, after he was seen wearing Caribbean Premier League(CPL) franchise Trinbago Knight Riders(TKR) jersey&sitting in their dressing room in Trinidad. He states 'I haven't participated in TKR in any capacity.' (file pic) (1/3) pic.twitter.com/GwZxpLjlXX
— ANI (@ANI) September 8, 2019
दिनेश कार्तिक ने अपने माफी पत्र में लिखते हुए कहा कि, ‘मैं बीसीसीआई से अनुमति नहीं लेने के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं. मैंने न तो ट्रिनबागो से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा लिया है और न ही उसके लिए कोई भूमिका निभाई.’ उन्होंने बोर्ड को भरोसा दिया कि वे त्रिनिदाद से लौटने तक बाकी मैचों के दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जाएंगे.
D Karthik, in his letter, states, 'During the 1st TKR game on Sept 4, he had invited me to watch the game from dressing room, which I did & also wore TKR jersey. I wish to tender my unconditional apology for not seeking permission from BCCI prior to embarking on his visit' (2/3) https://t.co/iHwHT4hLWS
— ANI (@ANI) September 8, 2019
ज्ञात हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दिनेश कार्तिक की कुछ तस्वीरें मिली थी. जिनमें वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम के ड्रेसिंग रूम में ब्रेंडन मैकुलम के साथ टीम की जर्सी में नजर आए थे. बता दें कि देश में आयोजित होने वाले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं.