IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें मुकाबले में आज एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 22 रनों से हराते हुए इस सीजन की चौथी सफलता हासिल कर ली है, और इसी के साथ ही चेन्नई की टीम एक बार फिर अंकतालिका के लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है.
बता दें कि आज बेंगलुरु के मैदान पर संभवतः पहली बार ऐसा हुआ की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की किस्मत ने आज उनका साथ नहीं दिया. जी हां पंजाब के बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) मैदान में पंजाब के जीत के लिए जद्दोजहद कर रह थे उसी समय लोकेश राहुल ने जडेजा की एक बॉल को हलके हाथों से खेलकर एक रन चुराना चाहते थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई के शेरों ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से दी मात
Dhoni magic fail this timehttps://t.co/YyWYkdzpx8 via @ipl
— jasmeet (@jasmeet047) April 6, 2019
लेकिन मैदान में हमेशा की तरह चुस्त-दुरस्त धोनी ने गेंद पर झपट्टा मारते हुए गेंद को बैक हैंड से थ्रो करते हुए स्टंप में मार दिया. लेकिन इस बार किस्मत धोनी की साथ नहीं दी. जी हां धोनी का थ्रो विकेट में तो लगा पर बेल नहीं गिर पाया और इस तरीके से लोकेश राहुल रन आउट होने के बावजूद बच गए.