DC-W vs GG-W, 20th Match: आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credit: Twitter)

Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants, 20th Match: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के दूसरे सीजन का आखिरी लीग मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के बीच शाम साढ़े सात बाले से खेला जाएगा. ये मैच सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का करने के नजरिए से दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए काफी अहम है. अगर आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा तो एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ सकता हैं. DC-W vs GG-W, 20th Match Head To Head Record: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हेड टू हेड आकंड़ो पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स अभी प्वाइंट्स टेबल में 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल करने के साथ पहले स्थान पर काबिज है, जिसमें दिल्ली का नेट रनरेट 0.918 का है. वहीं गुजरात जाएंट्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट प्लस 0.918 का है और मुंबई इंडियंस का प्लस में 0.024 का है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

मेग लैनिंग: मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान और सलामी बल्लेबाज है. अभी तक इस सीजन में मेग लैनिंग 290 रन बना चुकी है. इस मैच में भी मेग लैनिंग अच्छा योगदान कर सकती हैं.

एलिस कैप्सी: एलिस कैप्सी ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में 230 रन बनाए और 4 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी एलिस कैप्सी कोहराम मचा सकती हैं.

मारिज़ैन कप्प: मारिज़ैन कप्प दिल्ली कैपिटल्स की अनुभवी ऑलराउंडर है. इस सीजन में मारिज़ैन कप्पने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट अपने नाम की हैं. वहीं, मारिज़ैन कप्प के बल्ले से 71 रन भी निकल चुके हैं.

तनुजा कंवर: गुजरात जायंट्स की तरफ से तनुजा कंवर अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है. इस सीजन में तनुजा कंवर ने अभी तक 8 विकेट लिए हैं और 46 रन बनाए हैं.

बेथ मूनी: बेथ मूनी गुजरात जायंट्स की अनुभवी सलामी बल्लेबाज है. अभी तक इस सीजन में बेथ मूनी ने 7 मैच में 285 रन बनाए हैं. इस मैच में टीम को बेथ मूनी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे.

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान) (विकेट कीपर), लौरा वोलवार्ट, फोबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम शकील.