DC vs RR TATA IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. यह मैच 16 अप्रैल को शाम 7.30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली. दिल्ली ने अपने आखिरी 3 विकेट रन आउट पर गंवाए और जीत से 12 रन पीछे रह गई. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स जयपुर में अपने पहले घरेलू मैच में आरसीबी के खिलाफ हार कर आ रही है. 6 मैचों में दो जीत है और चार हार मिली है. ऐसे में इस मैच में को हर हाल में जीतना चाहेगी. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पे सभी की नजरें होंगी. जो पिछले मैच में कुछ बड़ी नहीं खेल पाई थी. ऐसे में आइए जानतें हैं आज के मैच में संजू किस बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकतें हैं.
1. संजू सैमसन को टी20 में 350 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्कों की जरूरत है
संजू सैमसन को टी20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 6 और छक्कों की जरूरत है. वह अपनी साफ-सुथरी बल्लेबाजी और शानदार स्ट्रोकप्ले के लिए जाने जाते हैं. खासकर स्पिनरों के खिलाफ उनका बल्ला खूब गरजता है. पिछले कुछ सालों में सैमसन एक भरोसेमंद टी20 बल्लेबाज बन गए हैं और यह आगामी मैच उनके नाम एक और उपलब्धि दर्ज करने का अच्छा मौका है. चाहे आसानी से बाउंड्री पार करना हो या डेथ ओवरों में गेंदबाजों का सामना करना हो.
2. संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स के लिए 100 आउट पूरे करने के लिए 1 आउट की जरूरत है
विकेटकीपर होने के नाते संजू सैमसन स्टंप के पीछे भी अच्छे प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्हें राजस्थान के लिए 100 आउट हासिल करने के लिए सिर्फ 1 और आउट की जरूरत है. चाहे वह कैच हो या स्टंपिंग. इससे वह आईपीएल इतिहास में किसी एक फ्रैंचाइज़ के लिए सबसे सफल विकेटकीपरों में शामिल हो जाएंगे. 100 आउट करने के आंकड़े तक पहुंचना दर्शाता है कि वह विकेटकीपिंग में कितने निरंतर रहे हैं.
संजू सैमसन का आईपीएल करियर
संजू सैमसन ने आईपीएल में 173 मैच खेले हैं. जिसमें 169 पारियों में 30.75 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 4612 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 3 शतक जड़ा है. ऐसे में आज संजू के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
नोट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY