DC vs RR Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज IPL में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर, जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) बुधवार 16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के 32वें मैच में आमने-सामने होंगे. यह रोमांचक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा और यह भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

DC vs RR Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) बुधवार 16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के 32वें मैच में आमने-सामने होंगे. यह रोमांचक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा और यह भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. उसने अब तक अपने पांच में से चार मैच जीते हैं और अब उसका लक्ष्य तालिका में शीर्ष पर अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा. जबकि राजस्थान रॉयल्स की लगातार संघर्ष कर रही है. छह मैचों में केवल दो जीत हासिल की है और आज दिल्ली खिलाफ तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि खास बात यह है की दोनों टीमों अपना पिछले मुकाबला अपने घरेलु मैदान पर हारकर इस मैच में उतरेरगी. अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करेंगे. जबकि संजू सैमसन के हाथों में राजस्थान की कमान होगी.

यह भी पढें: DC vs RR Last 5 Matches Dream 11 Fantasy Points: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों ने इस सीजन में बरपाया कहर, कमाए सबसे ज्यादा ड्रीम 11 फैंटेसी पॉइंट्स; इनपर खेल सकते हैं दाव

कप्तान और उपकप्तान के विकल्प 

केएल राहुल

केएल राहुल निस्संदेह दिल्ली के आगामी मैचों के लिए टॉप फैंटेसी पिक्स में से एक के रूप में शुरुआत करेंगे। दाएं हाथ का यह खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है, फ़िलहाल 66 की औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए रन बनाए हैं. उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में दो अर्धशतक भी लगाए हैं. ऐसे में आप इन्हे अपनी टीम में कप्तान या उपकप्तान बना सकतें हैं.

संजू सैमसन

संजू सैमसन निश्चित रूप से दिल्ली और राजस्थान मैच से पहले टॉप कप्तान और उपकप्तान विकल्पों में से एक के रूप में शुरुआत करेंगे। कीपर बल्लेबाज इस सीजन में 140.87 की स्ट्राइक-रेट से 193 रन बनाकर राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. वह दिल्ली की पिच पर राजस्थान रॉयल्स को शानदार शुरुआत देने के लिए टॉप क्रम में महत्वपूर्ण होंगे। इसके अलावा पिछले साल जब राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली में खेला था. तब उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था और 40 गेंदों पर 86 रन बनाए थे.

करुण नायर

करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आईपीएल में अपनी वापसी की घोषणा की है. जो उनके शानदार घरेलू फॉर्म को जारी रखता है. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को इस मुकाबले के लिए टॉप कप्तान या उप-कप्तान के रूप में चुना जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में उनका रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है. उन्होंने 57.66 की औसत से 173 रन बनाए हैं. जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. पहले मैच में ही 189 फैंटेसी पॉइंट के साथ उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है.

प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं:  अभिषेक पोरेल , अक्षर पटेल , नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, यशस्वी जयसवाल, जोफ्रा आर्च,र, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, जो अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. तो यह कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट प्लेयर:  कुमार कार्तिकेय

नोट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

PBKS vs MI TATA IPL 2025 Qualifier 2 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालीफायर में होगा पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 'करो या मरो' मुकाबला; जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

PBKS vs MI Qualifier 2 Dream11 Team Prediction: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस TATA IPL 2025 दूसरे क्वालीफायर मैच से पहले जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

PBKS vs MI TATA IPL 2025 Qualifier 2 Preview: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस खेला जाएगा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालीफायर; जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs GT TATA IPL 2025 Eliminator Records: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स के एलिमिनेटर मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और राशिद खान के नाम दर्ज हुए खास कारनामे

\