DC vs RCB, IPL 2023 Match 50: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के अखाड़े में दूसरी बार डेविड वार्नर (David Warner) और फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) टकराने जा रहे हैं. आईपीएल (IPL) के इन दोनों कप्तानों की टीमों में काफी दम नजर आता है. इस सीजन अब तक खेले नौ-नौ मुकाबलों में से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने तीन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पांच मुकाबले जीते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जहां यह मुकाबला प्लेऑफ में एंट्री के करीब पहुंचने के लिहाज से अहम है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल आखिरी स्थान पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवे नंबर पर है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस के हाथों में होगी वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वॉर्नर संभालेंगे. CSK vs MI, IPL 2023 Match 49 Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 9 मैचों में 3 जीत के बाद 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए सभी 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी ही होगी. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को मात दी थी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

 

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली 364 रन बना चुके हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है. इस मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 9 मैचों में 466 रन बनाए हैं. इस मैच में टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल काफी विस्फोटक शैली के बल्लेबाज है. अभी तक इस टूर्नामेंट में ग्लेन मैक्सवेल 9 मैचों में 262 रन बना चुके हैं और 3 विकेट लिया है. यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. ऐसे में आज के मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल तेजी से रन बटोर सकते हैं.

मोहम्मद सिराज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के तरफ से अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में मोहम्मद सिराज ने 15 विकेट निकाले हैं. इस मैच में भी मोहम्मद सिराज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान डेविड वार्नर अभी तक इस टूर्नामेंट में 308 रन बना चुके हैं. डेविड वार्नर ने 8 मैचों में से 4 मैचों में अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी डेविड वार्नर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने अभी तक अपनी टीम के लिए 238 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

इशांत शर्मा

इशांत शर्मा काफी प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है. अभी तक अपनी टीम के लिए 6 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी इशांत शर्मा दिल्ली टीम की तरफ से एक अच्छा विकल्प रहेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स:डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिले रोसौव/मिचेल मार्श, प्रियम गर्ग, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल.