DC vs MI, IPL 2024 43th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दूसरा मौका होगा, जब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. जब पिछली बार दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, तब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया था.
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 मुकाबले जीतकरअंक तालिका में फिलहाल टीम छठे स्थान पर है. जबकि मुंबई इंडियंस ने अबतक 8 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस 3 मैचों में जीत दर्ज की हैं और टीम 8वें पायदान पर है. Sourav Ganguly On Rishabh Pant And Axar Patel: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने की वकालत की
बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक कुल 79 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 33 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि 44 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच 1 मैच टाई रहा है और 1 मैच में बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैदान पर 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 7 मैच जीते हैं और 7 में ही शिकस्त झेली है. यहां मुंबई इंडियंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है.
आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को 2500 रन पूरे करने के लिए 40 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 350 विकेट पूरे करने के लिए 5 और विकेट की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के घातक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 450 चौके पूरे करने के लिए 6 और चौके लगाने होंगे.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के घातक बल्लेबाज शाई होप को 2500 रनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए 42 रनों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के घातक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 11500 रन पूरे करने के लिए 41 रन और बनाने हैं.