DC vs CSK 34th IPL Match 2020: शारजाह में MS Dhoni ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 34वें मुकाबले में शनिवार आज विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स का सामना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

एमएस धोनी (Photo Credits-IANS)

DC vs CSK 34th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 34वें मुकाबले में शनिवार आज विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 में दिल्ली और चेन्नई के प्रदर्शन के बारे में तो दिल्ली की टीम इस साल शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम मौजूदा समय में अपने आठ मुकाबलों में महज दो हार और छह जीत के साथ अंकतालिका में 12 (+0.990) अंक लेकर दुसरे स्थान पर स्थित है. वहीं बात करें चेन्नई की तो इस साल टीम का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. हाल यह है कि चेन्नई की टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद पांच हार और तीन जीत के बाद 6 (-0.390) अंक लेकर अंकतालिका में छठवें स्थान पर स्तिथ है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: विराट कोहली ने मैदान में एक्सरसाइज करते हुए किया जमकर डांस, देखें वीडियो

टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे.

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कुरैन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा.

Share Now

\