DC Retention List: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इन धुरंधर खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ होंगे रिलीज! यहां देखें पूरी लिस्ट
युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं. अब चलिए जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी अगले सीजन के लिए किन दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
IPL 2025 DC Retention List: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा हैं. महज एक मुकाबले के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का विनर मिल जाएगा. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के प्रदर्शन में कई उतार-चढ़ाव देखे गए. Captains To Reach Most IPL Finals: आईपीएल में इन कप्तानों ने खेले हैं सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले, लिस्ट में केकेआर भी शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मुकाबले खेले. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स को सात में जीत मिली और सात बार पराजय झेलनी पड़ी. दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाई. इस सीजन ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान टीम में वापसी की थी, जो इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई. अगले सीजन को लेकर दिल्ली कैपिटल्स एक सुदृढ़ टीम जरूर बनाना चाहेगी. आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत: दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे. आखिरकार इस सीजन में ऋषभ पंत की वापसी हुई और सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस सीजन में ऋषभ पंत ने 13 मैचों में 40.5 के अच्छे औसत से 446 रन बनाए. ऋषभ पंत की आईपीएल मार्केट में मांग काफी ज्यादा है. ऋषभ पंत अभी एक सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रुपये लेते हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को रिटेन कर सकती हैं.
अक्षर पटेल: पिछले कई सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम युवा खिलाड़ियों से भरी रही है. ऐसे में अक्षर पटेल पिछले 5 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं जो उन्हें स्क्वाड के सबसे अनुभवी प्लेयरो में से एक बनता है. अक्षर पटेल ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 235 रन बनाए और साथ ही 11 विकेट भी अपने नाम किए. आईपीएल 2024 में अक्षर पटेल सबसे बेस्ट ऑल-राउंडर्स में से एक रहे. आईपीएल 2024 में खेलने के लिए अक्षर पटेल को 12 करोड़ रुपये मिले थे.
कुलदीप यादव: कुलदीप यादव की जगह आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में लगभग तय मानी जा रहीं है. साल 2022 से दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा हैं और इस सीजन में कुलदीप यादव ने 16 विकेट चटकाए हैं. अहम मौकों पर विकेट लेने की क्षमता होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट किसी हालत में कुलदीप यादव को रिलीज नहीं करना चाहेगा. कुलदीप यादव को अभी एक सीजन खेलने के लिए 2 करोड़ रुपये मिलते हैं.
जेक फ्रेजर मैकगर्क: युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने इस साल अपने प्रदर्शन से सबसे दिलों में अपनी जगह बना ली हैं. बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और फिर यूएई टी20 लीग में दुबई कैपिटल्स के लिए भी जेक फ्रेजर मैकगर्क कोहराम मचा चुके हैं. इस साल जेक फ्रेजर मैकगर्क का आईपीएल डेब्यू हुआ, जहां वो 15 गेंद में 50 रन पूरे करने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने इस सीजन में 234 के धमाकेदार स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए हैं. जेक फ्रेजर मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. ऐसे में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जेक फ्रेजर मैकगर्क को रिटेन कर सकती हैं.