CSK vs SRH, IPL 2024 46th Match Head to Head And Pitch Report: जीत की राह पर लौटना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद से होगा मुकाबला; हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर

चेन्नई सुपर किंग्स अपनी लय में वापसी के लिए बेताब होगी क्योंकि अब प्लेऑफ की दौड़ तेज हो जायेगी. आज चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसने इस सत्र में दो बार आईपीएल के उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा है. लेकिन पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स(Photo Credit: LatestLY)

CSK vs SRH, IPL 2024 46th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के होमग्राउंड के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत पिछले दो मैचों में कम होती दिखी है. सीएसके (CSK) के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है. CSK vs SRH, IPL 2024 46th Match Stats And Record Preview: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक जैसा ही रहा है. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले थोड़ी बेहतर प्रदर्शन है. इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ने जा रही है.

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 5वें पायदान पर मौजूद हैं. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सीएसके ने 4 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में शिकस्त का सामना किया है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने14 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने महज 6 मैच ही अपने नाम किए हैं. इस सीजन की पहली भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 1 ही मैच खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

पिच रिपोर्ट

चेपॉक का एमए चिदंबरम स्टेडियम में आम तौर पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है. इस मैदान पर गेंद अच्छी टर्न लेती है और सतह धीमी होती है. आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हाई स्कोरिंग हुआ था और कोई भी स्पिनर विकेट नहीं ले सके थे. सनराइजर्स के यहां खेलने से एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है. इस मैदान पर अबतक कुल 80 आईपीएल मैच खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने उनमें से 47 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 33 मैच जीता है.

चेन्नई सुपर किंग्स अपनी लय में वापसी के लिए बेताब होगी क्योंकि अब प्लेऑफ की दौड़ तेज हो जायेगी. आज चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसने इस सत्र में दो बार आईपीएल के उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा है. लेकिन पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियल मिचेल, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ट्रैविस हेड, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.

Share Now

\