CSK vs SRH, IPL 2023 Match 29 Stats And Record Preview: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
आईपीएल में आज रात चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड 'एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक' में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 29वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला चेन्नई (Chennai ) के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज़ है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौवें स्थान पर है. ऐसे में यह दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की है और वह 6 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. CSK vs SRH, IPL 2023 Match 29: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
तुषार देशपांडे,डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे चेन्नई के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 रन से हार का सामना करना पड़ा है और वह 4 अंकों के साथ अंकतालिका में नौवें स्थान पर है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 450 चौकों तक पहुंचने के लिए सात चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज मोइन अली को 1000 रन पूरे करने के लिए 22 रन की दरकार हैं.
टी20 क्रिकेट में एडन मार्कराम को 3000 रन पूरे करने के लिए 34 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में अंजिक्य रहाणे को 600 चौके पूरे करने के लिए दो चौकों की आवश्यकता है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 2000 रनों के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए 78 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज आलराउंडर शिवम दूबे को 50 छक्के लगाने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में अंबाती रायडू को 6000 रन पूरे करने के लिए 56 रनों की दरकार है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 2500 रन बनाने के लिए 60 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को 350 चौके लगाने के लिए दो चौकों की आवश्यकता है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 200 चौके पूरे करने के लिए सात चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम 50 चौके लगाने से चार चौके दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में अंबाती रायडू (493) सभी टी20 में 500 चौके पूरे करने से सात चौके दूर हैं.