CSK Vs RCB IPL 2024 Match 1: पहले मैच में इस दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर; जानें कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर
कल यानी 22 मार्च को आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने सामने होंगी. इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी.
मुंबई: (Indian Premier League) के 17वें सीजन का मंच तैयार है. सभी टीमों की भी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इस बीच पहला मुकाबला कल यानी 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबर स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होना है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि पहले मुकाबले में दोनों टीमें किन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं. How To Watch IPL 2024 Opening Ceremony Live Streaming: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये बड़े सितारे करेंगे परफॉर्म, जानें कब,कहां और कैसे देखें उद्घाटन समारोह
आईपीएल की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी. अब चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ के कंधों पर सौंपी गई है. अब तक सीएसके के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले गायकवाड़ आईपीएल के आगामी सीजन में सीएसके टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. वहीं, आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में ही होगी.
5 खिताब जीत चुकी हैं सीएसके
सीएसके की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 आईपीएल का खिताब (साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) दिलाए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम भी रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार विजेता (साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) बनी हैं. ऐसे में खिताब के लिहाज से एमएस धोनी और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं.
कुछ ऐसा रहा आरसीबी के लिए साल 2023 का आईपीएल
आरसीबी की टीम पिछले साल छठे स्थान पर रही थी, यानी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. वहीं साल 2022 में आरसीबी का प्रदर्शन लाजवाब था और टीम तीसरे नंबर पर फिनिश करने में कामयाब रही थी. इस बार टीम में कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, यश दयाल, मयंक डागर और स्वप्निल सिंह जैसे नए खिलाड़ी दिखाई देंगे.
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन में ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले मुकाबले में रुतुराज गायकवाड के साथ रचिन रवींद्र पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते है. तीन नंबर पर अजिंक्य रहाणे का खेलना तय है. ऑलराउंडर के तौर पर डेरिल मिचेल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा का स्थान लगभग पक्का सा लग रहा है. एमएस धोनी छह या फिर 7 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. इसके बाद शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और महेश तीक्षणा की भी जगह प्लेइंग इलेवन में करीब करीब तय मानी जा रही है.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में ये धुरंधर हो सकते हैं शामिल
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान में नजर आ सकते है. तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार, चौथे पर ग्लेन मैक्सवेल और इसके बाद कैमरन ग्रीन खेलते नजर आ सकते है. वहीं, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक का भी खेलना लगभग तय है. अल्जारी जोसफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आ सकते हैं.
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षाना.
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, आकाश दीप.