CSK vs PBKS, IPL 2024 49th Match: आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मुकाबले खेले हैं.इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उधर, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पंजाब किंग्स ने 9 मैचों में से महज 3 में ही जीत हासिल की है. पंजाब किंग्स 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर शुमार हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

CSK vs SRH, IPL 2024 49th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के होमग्राउंड के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. मैच में चेन्नई सुपर किंग्स छठी और पंजाब किंग्स इस सीजन की अपनी चौथी जीत के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. LSG vs MI IPL 2024: मार्कस स्टोइनिस और गेंदबाजों ने प्लेआफ के लिये लखनऊ का दावा किया पुख्ता, मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मुकाबले खेले हैं.इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उधर, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पंजाब किंग्स ने 9 मैचों में से महज 3 में ही जीत हासिल की है. पंजाब किंग्स 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर शुमार हैं.

इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को 5 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स ने भी 9 मैच खेले हैं. हालांकि, पंजाब किंग्स को 3 मुकाबलों में जीत और 6 मुकाबलों में हार मिली है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीजन पहली बार दोनों टीमों के बीच भिडंत होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 1 मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों ने 2 मुकाबले खेले थे और दोनों में पंजाब किंग्स को जीत मिली थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के इन बल्लेबाजों ने किया है कमाल का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 मुकाबले खेले हैं. इसकी 25 पारियों में एमएस धोनी ने 50.38 की औसत और 149.88 की स्ट्राइक रेट से 655 रन बनाए हैं. एमएस धोनी के अलावा स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मैच में 31.13 की औसत के साथ 467 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा के बल्ले से 28 मैच में 322 रन निकले हैं. वहीं, गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 मैच में 17 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा के नाम 16 विकेट है.

पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिखर धवन ने 29 मैच की 29 पारियों में 44.04 की औसत से 1,057 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन की की स्ट्राइक रेट 131.79 की रही है. शिखर धवन के अलावा पंजाब किंग्स का कोई भी एक्टिव बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. पंजाब किंग्स के दिग्गज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 9 मैच में 17.35 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट झटके हैं.

एमए चिंदबरम स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिंदबरम स्टेडियम में अबतक कुल 69 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को 49 मुकाबलों में जीत और 19 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली है. इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन रहा है. पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम को 3 मैच में जीत मिली है और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने 1 मैच टाई भी खेला है. पंजाब किंग्स का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा है.

Share Now

\