CSK vs MI 41st IPL Match 2020: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने कहा- हम टूर्नामेंट में जिस स्थिति में हैं, वह देखकर बुरा लगता है
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Getty Images)

CSK vs MI 41st IPL Match 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को आईपीएल-13 में एक और हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 10 विकेट से हरा दिया. टीम की इस हार से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद निराश हैं. चेन्नई की टीम सैम कुरैन के 52 रनों के दम पर बमुश्किल नौ विकेट खोकर 114 रन बना सकी. मुंबई ने बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया. सुपर किंग्स को आईपीएल में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के हाथों ही नौ विकेट से हार मिली थी.

इस हार के बाद चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. मैच के बाद धोनी ने कहा कि उनकी टीम इस सीजन में जिस स्थिति में है उसे देखकर वे काफी निराश हैं. धोनी ने कहा, "जब आपको यह देखना पड़े कि चीजें कहां गलत हो रही हैं, इससे दुख पहुंचता है. खासकर इस साल, यह हमारा साल नहीं रहा है. आप चाहे आठ विकेट से हारो या 10 विकेट से, इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन टूर्नामेंट में हम जहां हैं उसे देखकर दुख होता है."

यह भी पढ़ें- CSK vs MI 41st IPL Match 2020: एकतरफा मुकाबले में ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक की विस्फोटक बल्लेबाजी, मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से हराया

कप्तान ने कहा, "शुरुआत में अंबाती रायडू चोटिल हो गए. बाकी के बल्लेबाज 200 फीसदी नहीं दे पाए और क्रिकेट में जब आप बुरे दौर से गुजर रहे हो तो आपको कुछ किस्मत की भी जरूरत होती है. हम जिस मैच में बल्लेबाजी करना चाहते थे उसमें हम टॉस नहीं जीते. ओस नहीं होती थी, जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो ओस थी."

उन्होंने कहा, "100 कारण हो सकते हैं लेकिन अहम यह है कि आपको अपने आप से पूछना होता है क्या आप अपनी काबिलियत के हिसाब से खेले, चाहे स्थिति कैसी भी हो." सुपर किंग्स 11 में से 8 मैच गंवाकर 8 टीमों की तालिका में 6 अंकों के साथ सबसे नीचे हैं.