CSK vs KXIP 53rd IPL Match 2020: चेन्नई की पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत, दोनों टीमों का आईपीएल सफर हुआ समाप्त
अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के 53वें मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हराया. इस हार के साथ ही दोनों टीमों का आईपीएल 2020 में सफर समाप्त हो चूका है.
CSK vs KXIP 53rd IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 53वें मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हराया. इस हार के साथ ही दोनों टीमों का आईपीएल 2020 में सफर समाप्त हो चूका है. चेन्नई की टीम आईपीएल 2020 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई थी, वहीं चेन्नई के खिलाफ मिली इस हार के बाद पंजाब की भी प्लेऑफ में जानें की सारी उम्मीदें खत्म हो चूकी हैं.
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 18.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 49 गेंद में 62 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. गायकवाड़ ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2021 में भी खेलेंगे Mahendra Singh Dhoni
रुतुराज गायकवाड़ के अलावा टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 48 और अंबाती रायडू ने 28 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली. पंजाब की टीम के लिए आज महज एक सफलता तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन ने प्राप्त की. जोर्डन ने फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इससे पहले आज शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 30 गेंद में 62 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. हुड्डा ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के लगाए.
दीपक हुड्डा के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 27 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 29, मयंक अग्रवाल ने 15 गेंद में पांच चौके की मदद से 26, क्रिस गेल ने 19 गेंद में 12, निकोलस पूरन ने छह गेंद में दो, मंदीप सिंह ने 15 गेंद में एक चौका की मदद से 14, जेम्स नीशाम ने तीन गेंद में दो और क्रिस जोर्डन ने पांच गेंद में चार रन की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 के प्लेऑफ में टीमें कैसे कर सकती हैं क्वालीफाई, यहां देखें एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 39 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. एनगिडी ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और जेम्स नीशाम को अपना शिकार बनाया. एनगिडी के अलावा टीम के लिए शार्दूल ठाकुर, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.