CSK vs KKR, TATA IPL 2025 25th Match Stats And Preview: कोलकाता को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नई, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, TATA IPL 2025 25th Match Record And Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 25वां मुकाबला आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में सीएसके की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) कर रहे हैं. जबकि, केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधों पर हैं. इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. CSK vs KKR, TATA IPL 2025 25th Match Pitch Report: चेन्नई में कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या सीएसके के गेंदबाज करेंगे वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन से हार मिली थी. मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 4 हार झेली है. ऐसे में टीम हर हाल में जीत की राह में लौटने की पूरी कोशिश करेगी. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 रन से हार मिली थी. उस मुकाबले में रिंकू सिंह ने नंबर आठ पर बल्लेबाजी की थी. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को यह मुकाबला जीतना है तो रिंकू सिंह को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना होगा. केकेआर अपने प्रमुख ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अबतक कुल पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सीएसके को महज एक मैच में जीत मिली हैं. जबकि, चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अबतक पांच मैच खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को दो मैच में जीत और तीन में हार मिली है. ये मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

हेड टू हेड रेकॉर्ड (CSK vs KKR Head To Head Record In IPL)

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पड़ला भारी रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 10 मैच में जीत नसीब हुई हैं. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थीं. इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आकंड़ें सुधारना चाहेगी.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं यह बड़े रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को पांच हजार रन पूरे करने के लिए चार रन की जरूरत हैं.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज दीपक हुडा को 1,500 रन पूरे करने के लिए 28 रनों की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुकेश चौधरी को 50 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की आवश्कयता हैं.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को 1,500 रन पूरे करने के लिए 60 रनों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक आलराउंडर सुनील नारायण 4,500 रन तक पहुंचने के लिए 43 रनों की दरकार है.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक हजार रन पूरे करने के लिए आठ रनों की आवश्कयता हैं.