रमजान की मुबारकबाद देने पर ट्रोल करने वालों को क्रिकेटर मनोज तिवारी का करारा जवाब, ट्वीट कर बोले- हर धर्म का सम्मान करें, अगर आप एक इंसान हैं

रमजान की मुबारकबाद देने पर ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को क्रिकेटर मनोज तिवारी ने ट्वीट कर करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपनी तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर पोस्ट किया है और उसके साथ उन्होंने ट्रोलर्स को नसीहत दी है हर धर्म का सम्मान करें, अगर आप एक इंसान हैं.

मनोज तिवारी, भारतीय क्रिकेटर (Photo Credits: Twitter)

इस्लाम धर्म के पवित्र महीने माह-ए-रमजान (Ramzan) की आज से शुरुआत हो गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) से लेकर राजनीति के कई दिग्गज नेताओं, सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स ने लोगों को रमजान की मुबारकबाद (Ramadan Mubarak) दी है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Indian Cricketer Manoj Tiwary) ने भी लोगों को खास अंदाज में रमजान की मुबारकबाद दी. उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें वो ट्रेडिशनल कुर्ता और सिर टोपी पहनकर दुआ मांगते नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर की कई यूजर्स ने तारीफ की तो कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया. रमजान की मुबारकबाद देने पर यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद मनोज तिवारी (Manoj Tiwar) ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

रमजान की मुबारकबाद देने पर ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स जवाब देने के लिए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपनी तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर पोस्ट किया है और उसके साथ कैप्शन लिखा है- छोड़कर ये हिंदू-मुस्लिम गरीबी भी देख लो, कहां तुम अब तक अटक हुए हो. हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने को तुम देशभक्ति कहते हो, शायद तुम कहीं भटके हुए हो. इसके साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को नसीहत दी है हर धर्म का सम्मान करें, अगर आप एक इंसान हैं.

मनोज तिवारी ने दिया ट्रोलर्स को जवाब-

इससे पहले उन्होंने रमजान की मुबारकबाद देते हुए जो तस्वीर पोस्ट की थी, उसे देखकर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट कर लिखा कि खतना भी करवा ले, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा था कि कितनी भी दुआ कर ले इस बार भी आईपीएल में नहीं बिकेगा. इसके अलावा कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरों का कोलाज शेयर करके ट्रोलर्स को जवाब दिया है. यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने कहा- कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद क्रिकेट में आ सकते हैं कई बदलाव

रमजान की मुबारकबाद 

गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने अपना डेब्यू मैच साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था. उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 12 वनडे मुकाबलों में भारत के लिए 26.09 की औसत से 287 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 के तीन मैच में उन्होंने 15 की औसत से सिर्फ 15 रन बनाए हैं.

Share Now

\