2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप: ये खिलाडी नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, चयनकर्ताओं ने दिए संकेत

टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे युवा स्पिनर्स को चुनकर चयनकर्ताओं ने बताया है कि अश्विन अब केवल टेस्ट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही 2007 और 2011 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह का चुनाव भी अगले वर्ल्ड कप में मुश्किल नजर आ रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits : IANS)

मुंबई: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. सेलेक्टर्स ने आखिरी 3 वनडे मैच के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया. चयनकर्ताओं ने अगले 3 वनडे मैचों के लिए तेज गेंदबाज मोहमम्द शमी को आराम देते हुए बुमराह और भुवनेश्वर को मौका दिया है. भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया जबकि विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे वेस्टइंडीज ने आखिरी गेंद पर टाई करा लिया. शनिवार को पुणे के मैदान में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की भिडंत होगी.

बता दें कि इंग्लैंड में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडियाको सिर्फ 16 वनडे और खेलने हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने कुछ बडे संकेत दिए हैं. गुरुवार को चयनकर्ताओं ने ये संकेत देने की कोशिश की है कि अगले वर्ल्ड कप की टीम में इन खिलाडियों का चुनाव शायद संभव नहीं है.

यह भी पढ़े:  तीसरे वनडे में इन खिलाडियों के साथ मैदान में उतर रही है भारतीय टीम, यह होगी संभावित टीम

सेलेक्टर्स ने टीम में सुरेश रैना को सेलेक्ट नहीं करते हुए संकेत दिए है कि वे वर्ल्ड कप में किसी नए खिलाडी को मौका देंगे. उनके आलावा भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे वक्त से वन-डे टीम से बाहर चल रहे हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें भी अनदेखा किया है.

टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे युवा स्पिनर्स को चुनकर चयनकर्ताओं ने बताया है कि अश्विन अब केवल टेस्ट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही 2007 और 2011 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह का चुनाव भी अगले वर्ल्ड कप में मुश्किल नजर आ रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

India Women vs West Indies Women, ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज का एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा हैं प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Series 2024: न्यूजीलैंड को उसी के घर में चुनौती देने के लिए तैयार श्रीलंका! यहां जानें आगामी टी20 सीरीज के लिए टीमें, अन्य जानकारी और पूरा शेड्यूल

Australia vs India, 4th Test Match Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

\