CPL 2019: हार्डस विल्जोएन की गेंद पर बुरी तरह से चोटिल हुए आंद्रे रसेल, देखें वीडियो
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के एक रोमांचक मुकाबले में कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अफ्रीकी तेज गेंदबाज हार्डस विल्जोएन की एक शॉट पिच गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में बुरी तरह से चोटिल हो गए. रसेल का चोट इतना गहरा रहा कि उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लेकर बाहर ले जाया गया.
CPL 2019: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के एक रोमांचक मुकाबले में कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) अफ्रीकी तेज गेंदबाज हार्डस विल्जोएन (Hardus Viljoen) की एक शॉट पिच गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में बुरी तरह से चोटिल हो गए. रसेल का चोट इतना गहरा रहा कि उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लेकर बाहर ले जाया गया.
'क्रिकइंफो' के अनुसार, यह दुखद घटना गुरुवार को सबाइना पार्क (Sabina Park) में खेले जा रहे जमैका तलवाह (Jamaica Tallawahs) और सेंट लूसिया जोक्स के बीच खेले गए मुकाबले में घटित हुई. इस दौरान तलवाह के बल्लेबाज रसेल 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. रसेल शुन्य के अपने व्यक्तिगत स्कोर पर विल्जोएन की गेंद पर आउट होकर मैदान से बाहर चले गए.
बता दें कि सबाइना पार्क में खेले गए इस मुकाबले में आंद्रे रसेल हेलमेट पर नेक गार्ड लगाकर मैदान में नहीं उतरे थे. अगर वह नेक गार्ड लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे होते तो वह इतना ज्यादा चोटिल नहीं होते. गौरवतलब है कि यह चोट उनके सिर पर दाएं कान के पास लगी है. यह भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने बिना शर्त BCCI से मांगी माफी, CPL इवेंट में हुए थे शामिल
चोट लगने के बाद आंद्रे रसेल का सीटी स्कैन कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि रसेल को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, और वह पूरी तरह से ठीक हैं.