Coronavirus: लॉकडाउन के बीच शिखर धवन ने फिटनेस के लिए किया पोछा ट्रेनिंग, देखें वीडियो
शिखर धवन (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है और लोगों से आह्वान किया है कि लोग घरों में रहे और सुरक्षित रहें. देशवासी पीएम मोदी के इस निर्णय का पालन भी कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार यानि आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह पोछा लगाने वाले वाइपर (क्लिनिंग वाइपर) को उठाकर अभ्यास कर रहे हैं. धवन ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है, ' पोछा ट्रेनिंग.'

बता दें कि इस भीषण महामारी से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या एक लाख दो हजार 26 पहुंच गई है. वहीं दुनिया भर में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख 81 हजार 9 सौ 64 है. फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 13 हजार पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 1000 लोगों की मौत हुई है.

 

View this post on Instagram

 

Pocha training 🧹😉 #kingforever

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

यह भी पढ़ें- India ODI Squad for South Africa Series 2020: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या और शिखर धवन की टीम में हुई वापसी

बात करें भारत की तो इस महामारी के पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 642 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.